City Headlines

Home Delhi गणतंत्र दिवस की बधाई गूगल ने डूडल से दी 

गणतंत्र दिवस की बधाई गूगल ने डूडल से दी 

by City Headline
republic day, congratulation, google, doodle

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर अपने होमपेज पर एनिमेशन के जरिए डूडल प्रस्तुत कर देश के लोगों को बधाई दी है।
गूगल के इस डूडल को अहमदाबाद के पार्थ कोथेकर ने तैयार किया है। यह पेपर आर्ट वर्क है। इसमें राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, सीआरपीएफ मार्चिंग दल और मोटरसाइकिल सवार नजर आ रहा है।