City Headlines

Home International Relationship Between India-Marshall Islands : मार्शल द्वीप गणराज्य में भारत ने चार परियोजनाओं से सम्बंधित समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर,आखिर क्या है परियोजना ?

Relationship Between India-Marshall Islands : मार्शल द्वीप गणराज्य में भारत ने चार परियोजनाओं से सम्बंधित समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर,आखिर क्या है परियोजना ?

by karishma ganguly

सोमवार को भारत और मार्शल द्वीप गणराज्य के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ जिसमे हिंद और प्रशांत देशो में चार परियोजनाओं को विकसित किया जायेगा साथ ही इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि,” मार्शल द्वीप गणराज्य में चार सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर का अवसर खुशी देने वाला है, क्योंकि इसकी मदद से मार्शल आइलैंड को काफी फायदा होगा और ये उसके बुनियादी ढांचे के विकास का भी आधार बनेगा।

 

Also Read-संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में 15 अगस्त से 26 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम

इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षर के माध्यम से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह सन्देश देने की कोशिश की है कि वह परस्पर एकजुटता और सहयोग को बनाये रखेंगे।

क्या है परियोजनाओं में शामिल ?

इन परियोजनाओं के माध्यम से भारत मार्शल द्वीप में सामुदायिक खेल केंद्र, एयरपोर्ट टर्मिनल और सामुदायिक भवनों का विकास करेगा साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि, “प्रशांत द्वीप समूह में जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, गरीबी और हेल्थ सर्विस आम चुनौतियां हैं, जिनका हमें मिलकर समाधान करना चाहिए और भारत को इस संबंध में प्रशांत द्वीप समूह का भागीदार होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये समझौता काफी अहम है जो मार्शल द्वीप गणराज्य के लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने में मदद करेगा. स्वास्थ्य सेवा और उससे संबंधित बुनियादी ढांचे, सस्ती दवाओं, शिक्षा, साफ पानी और जीवनशैली को बेहतर बनाने की जरूरतों को भी समय के साथ पूरा किया जाएगा।”