आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हो रहा है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम को पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. वहीं आरसीबी की टीम को पिछले तीन मैचों में हार मिली है. ऐसे में फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी को आज जीत हासिल करने के लिए बेताब हैं. आरसीबी के नौ मैचों में दस अंक है और वह पांचवें स्थान पर है हालांकि उसे लगातार तीन मैचों में पराजय झेलनी पड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडु , सिमरजीत सिंह, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महीश तीक्षणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जॉस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज