City Headlines

Home Bihar नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व 17 से

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व 17 से

by City Headline
Ranchi, Patna, Chhath, folk faith, great festival, Nahay Khay, rising sun, setting sun, river, women, fasting, Bihar, Eastern UP, Jharkhand

रांची। राजधानी में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। हर जगह छठ के गाने बजने लगे हैं। शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय पर्व शुरू होगा।

पंडित राजेन्द्र पांडेय ने गुरुवार को बताया कि 17 को नहाय खाय के साथ पर्व शुरू होगा । 18 को खरना होगा। 19 की शाम 05:22 बजे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और 20 को प्रात: 06:39 बजे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य एवं छठ का पारण होगा।