City Headlines

Home Crime झारखंड: आयकर विभाग ने इंजीनियर के घर पर मारा छापा

झारखंड: आयकर विभाग ने इंजीनियर के घर पर मारा छापा

by City Headline
Ranchi, Income Tax Department, Engineer, Raid, Housing, Police

रांची। आयकर विभाग की टीम राजधानी के अशोक नगर इलाके में बीती देर रात एक इंजीनियर के आवास पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची। छापा मार कार्रवाई के दौरान वहां पुलिस बल तैनात कर बाहरी लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया।
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार स्थित इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी मंगलवार की रात से जारी है। इस दौरान टीम ने आवास के अंदर और बाहर किसी को भी नहीं जाने दिया। छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आयकर विभाग की टीम को इंजीनियर के यहां क्या और कितनी गड़बड़ियां मिली हैं।