City Headlines

Home » सोरेन सरकार गिराने के मामले में ईडी ने कांग्रेस विधायक से पूछताछ शुरू की

सोरेन सरकार गिराने के मामले में ईडी ने कांग्रेस विधायक से पूछताछ शुरू की

by City Headline
Ranchi, ED, Soren, CM, Government of Jharkhand, Congress, MLA Anoop Singh

रांची। कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह शनिवार को रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। ईडी ने उन्हें 16 दिसम्बर को पूछताछ के लिए समन किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी विधायक से पूछताछ कर रहे हैं। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के उद्देश्य से विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बेरमो विधायक अनूप सिंह पूछताछ करेगी।
बीते नौ नवम्बर को ईडी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी। तीनों विधायकों के खिलाफ झारखंड के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी। इसे रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। ईडी ने इसे ही अपनी प्राथमिकी का आधार बनाया है। ईडी की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि अनूप सिंह ने यह शिकायत की थी कि विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप उन्हें फोन कर हेमंत सरकार को गिराने में शामिल होने के लिए लालच दे रहे हैं। तीनों विधायक उन्हें कोलकाता बुला रहे हैं और 10 करोड़ रुपये देने का वायदा कर रहे हैं।
इस मामले में कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इन तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 45 लाख रुपये के साथ 30 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.