City Headlines

Home Delhi आजम खां को उनके गढ़ रामपुर में चुनौती देने वाले भाजपा MLA आकाश सक्‍सेना की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

आजम खां को उनके गढ़ रामपुर में चुनौती देने वाले भाजपा MLA आकाश सक्‍सेना की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

by City Headline
Rampur, BJP, MLA, Akash, SP, Azam Khan, Asim Raza, Yogi Government, Central Government, Y Category Security, Union Home Ministry

रामपुर। रामपुर शहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से किया गया है। अब विधायक उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा के साथ ही केंद्र सरकार से मिली वाई सुरक्षा के घेरे में रहेंगे।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां का गढ़ माना जाने वाला जनपद रामपुर में सपा उम्मीदवार आसिम रजा को हराकर आकाश सक्सेना पहली बार भाजपा से विधायक बने हैं। इस सीट से कभी आजम खां भी विधायक थे लेकिन भड़काऊ भाषण देने पर उनके खिलाफ दर्ज मामले में दोषी पाए जाने पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

पिछले साल दिसम्बर 2022 में हुए उप चुनाव में सपा उम्मीदवार को हराकर भाजपा से आकाश ने रामपुर विधानसभा सीट पर कमल खिलाया था, जबकि आजम खा का इस सीट पर एकछत्र राज हुआ करता था। आजम खां के सियासी दबदबे का आलम यह था कि यहां से खड़े होने वाले सपा के उम्मीदवार बड़ी आसानी से जीत हासिल कर लेते थे। आकाश ने यह से जीत हासिल कर असंभव-सा कारनामा कर दिखाया। इतना ही नहीं आकाश सक्सेना ने आजम खां के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज कराए हैं।