City Headlines

Home » सीएम बघेल ने कहा, रमन सिंह ट्रेनों के रद्द होने पर रेलवे को पत्र क्यों नहीं लिखते

सीएम बघेल ने कहा, रमन सिंह ट्रेनों के रद्द होने पर रेलवे को पत्र क्यों नहीं लिखते

by City Headline
Raman Singh, Train, Cancelled, Railways, CM, Baghel, Raipur, BJP, Congress, Former Chief Minister, Bhupesh Baghel, DA

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सीटों के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है।कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने पर रमन सिंह के पत्र लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि ट्रेनों के रद्द होने पर वे रेलवे को पत्र क्यों नहीं लिखते?

राजस्थान में सभा और रोड शो के लिए रवाना होने से पहले शुक्रवार सुबह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी, तब 52 से 55 सीट से ऊपर नहीं गए।अब कहां से 65 सीट लाएंगे।श्री बघेल ने कहा कि डॉ रमन ,ऐसा 3 दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं का ढाढस बंधाए रखने के लिए कह रहे हैं।

उन्होंने डीए बढ़ाए जाने पर रमन सिंह के पत्र लिखे जाने पर कहा कि वे रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते। ट्रेनें रद्द हो रही है, समय पर नहीं चल रही है। रेलवे में नौकरी के लिए भी उन्हें पत्र लिखना चाहिए, वे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैंं।

अमित शाह के सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है वाले बयान पर पूछे जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं। उनके बेटे में कौन सी योग्यता है?
राजस्थान के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि वे आज, उदयपुर में रोड शो और नाथद्वार में चुनावी सभा चुनावी सभा करेंगे।आज राजस्थान में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।उन्होंने बताया कि फिर तेलंगाना में भी जाना है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.