City Headlines

Home Crime राज्यसभा सांसद संजय राऊत और उनके भाई सुनील राऊत को जान से मारने की धमकी

राज्यसभा सांसद संजय राऊत और उनके भाई सुनील राऊत को जान से मारने की धमकी

शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राऊत ने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा

by City Headline
Rajya Sabha MP, Sanjay Raut, Sunil Raut, Sharad Pawar, Shiv Sena leader

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राऊत को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में संजय राऊत ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है और उनके साथ शरद पवार और उनके भाई सुनील राऊत को मिली धमकी की जांच की मांग की है।

संजय राऊत के भाई सुनील राऊत को गुरुवार शाम किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। इस शख्स ने फोन पर संजय राऊत और सुनील राऊत को एक महीने के अंदर श्मशान घाट भेजने की धमकी दी। संजय राऊत को यह धमकी दूसरी बार मिली है। सुनील राऊत ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि मुझे लगता है कि सरकार ने संजय राऊत को जान से मारने के लिए सुपारी दी है।

सुनील राऊत ने बताया कि एक व्यक्ति ने कल शाम 4.00 बजे मेरे फोन पर तीन-चार कॉल की और कहा कि एक महीने में हम तुम्हें गोली मार देंगे और तुम्हें कब्रिस्तान भेज देंगे। संजय राऊत के लिए कहा कि सुबह का पीसी बंद कर दें। हम तुम दोनों को मार डालेंगे।