City Headlines

Home » राजौरी-पुंछ में सर्जिकल स्ट्राइक से सेना ने किया इनकार, पाकिस्तान पर बड़ा ऑपरेशन जरूर

राजौरी-पुंछ में सर्जिकल स्ट्राइक से सेना ने किया इनकार, पाकिस्तान पर बड़ा ऑपरेशन जरूर

by City Headline
Rajouri, Poonch, Surgical Strike, Army, Pakistan, Jammu, Indian Army, Kashmir, Terrorists, Attack, Weapons

जम्मू। भारतीय सेना ने कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों पर बड़ा हमला करके कई आतंकियों को मार गिराने और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये जाने की पुष्टि की है। सेना ने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं, लेकिन हां पाकिस्तान पर एक बड़ा ऑपरेशन जरूर है।

जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राजौरी-पुंछ में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की ख़बरें सच नहीं है। उन्होंने कहा कि पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के साथ सटे बालाकोट सेक्टर में एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया था। उन्होंने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं, लेकिन हां पाकिस्तान पर एक बड़ा ऑपरेशन जरूर है।

सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार रात को की गई। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एलओसी के पार लांचिंग पैड में पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्षेत्र (पुंछ व राजौरी जिलों) में किसी बड़े हमले की योजना तैयार करने की पुख्ता सूचना मिली थी। इन लांचिंग पैड पर पाकिस्तानी सेना, उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बैट टीम की हलचल भी बढ़ गई थी। इससे पहले कि दुश्मन अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देता, भारतीय सेना ने न केवल पूरे षड्यंत्र को विफल कर दिया बल्कि साफ संदेश भी दे दिया कि भारत अपनी सीमा के पास आतंकी गतिविधियां नहीं पनपने देगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.