City Headlines

Home » सुलतानपुर के राजीव शुक्ला को जेआरएफ में मिला 99.9 प्रतिशत अंक

सुलतानपुर के राजीव शुक्ला को जेआरएफ में मिला 99.9 प्रतिशत अंक

संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी के साथ जर्मन भाषा का भी है ज्ञान, पिता सेना से रिटायर्ड होकर प्राइमरी विद्यालय के हैं शिक्षक

by City Headline
Rajeev Shukla, JRF, Percentage, Marks

सुलतानपुर। मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। ऐसे ही जिले के एक होनहार राजीव कुमार शुक्ला ने जेआरएफ 99.9 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। राजीव ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। बधाईयों का तांता लग गया है।
मूल रूप से कादीपुर तहसील के सैदपुर ग्राम निवासी राजीव कुमार शुक्ला ने प्रथम प्रयास में प्राचीन इतिहास विषय से जेआरएफ की परीक्षा 99.9 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई है। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रथम सूची में स्थान प्राप्त कर स्नातक की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की। वर्ष 2022 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
राजीव ने हाईस्कूल में 98 प्रतिशत, इंटर में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। प्रारंभ से लेकर अब तक राजीव ने किसी कोचिंग आदि का सहारा नहीं लिया है। अपनी मेहनत व लगन से ये मुकाम हासिल किया है। उन्हें संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी के साथ जर्मन भाषा की भी जानकारी है। राजीव के पिता अंजनी कुमार शुक्ल भारतीय सेना से रिटायर्ड होने के बाद वर्तमान में कादीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। राजीव की इस सफलता पर कई संस्थानों के पदाधिकारियों तथा सैकड़ों लोगों समेत परिवार और इष्ट मित्रों ने बधाई दी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.