राजस्थान में तमाम सरकारी प्रयासों और प्रशासन के अभियान के बावजूद बाल विवाह (child marriage) के मामले नहीं थम रहे हैं. हाल में अक्षय तृतीया के मौके पर प्रदेश के कई जिलों से बाल विवाह के मामले सामने आए. अब नागौर (nagaur) में एक बाल विवाह का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले 13 साल की मासूम और 14 साल के लड़के की शादी करवाई गई है जिसके बाद पुलिस ने अब दोनों मासूमों के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस बाल विवाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि अक्षय तृतीया (akshaya tritiya) के मौके पर हाल में झालावाड़ जिले से भी एक बाल विवाह का मामला सामने आया था.
मालूम हो कि राजस्थान में इन दिनों वैवाहिक आयोजनों की धूम है ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को बाल विवाह पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की मॉनिटरिंग भी की थी.
नागौर में परिजन सहित 5 गिरफ्तार
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर बाल विवाह की एक खबर वायरल होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पीलवा थाने के बीट कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को भेजकर घटना की सत्यता की जांच करवाई गई. एसपी के मुताबिक जांच में पाया गया कि गांव बासेड़ के रहने वाले राजूराम जाट की नाबालिग लड़की की शादी 2 मई को सिटावट गांव रहने वाले मोहनलाल जाट के नाबालिग लड़के के करवाई गई है.
सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी पीलवा सूरजमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर और वधू पक्ष के यहां दबिश की और लड़की के पिता राजूराम जाट और लड़के के पिता मोहनलाल के अलावा गांव बासेड़ के रहने वाले लड़की के ताऊ नेमीचंद, चाचा नरसी राम और एक अन्य युवक सुरेश को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ में भी बाल विवाह का वीडियो वायरल
वहीं इधर हाल में झालावाड़ जिले से भी कथित तौर पर हुए एक बाल विवाह के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जबकि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बीते सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कथित विवाह बीते गुरुवार को गुर्जर समाज में झालावाड़ जिले के मनोहरथाना पुलिस थाने के रवासिया ग्राम पंचायत के सलायखेड़ गांव में हुआ था. पुलिस ने बताया कि नाबालिग दंपति का वीडियो क्लिप शनिवार को सामने आया.
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और मनोहरथाना के एसडीएम ने रवासिया ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्राम सेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.