City Headlines

Home Uncategorized Rajasthan: जयपुर में एसीबी का बड़ा एक्शन, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी का VC 5 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

Rajasthan: जयपुर में एसीबी का बड़ा एक्शन, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी का VC 5 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

by

राजधानी जयपुर (jaipur) में एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी टीम ने कोटा में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर रामवतार गुप्ता को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB raid) किया है. मिली जानकारी के मुताबिक रामवतार गुप्ता निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की सीट्स बढ़ाने की एवज में 5 लाख रुपये की घूस की डिमांड कर रहा था. एसीबी की टीम (anti corruption bureau) ने जयपुर के एक सरकारी गेस्ट हाउस में छापा मारकर रामवतार को घूस लेते पकड़ा. वहीं सरकारी गेस्ट हाउस में तलाशी के दौरान नकद 21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, एसीबी के मुताबिक वीसी के जयपुर स्थित आवास, कोटा स्थित सरकारी आवास पर भी तलाशी ली जा रही है. एसीबी को परिवादी ने राजस्थान ACB की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद सत्यापन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

गेस्ट हाउस में रुका हुआ था प्रोफेसर

बता दें कि परिवादी ने एसीबी को राजस्थान ACB की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद एसीबी टीम ने बीएल सोनी के निर्देशों पर सूचना का सत्यापन किया. एसीबी की इस कार्रवाई को एसीबी डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मालूम हो कि राजस्थान के 300 इंजीनियरिंग कॉलेज इस यूनिवर्सिटी के तहत आते हैं. एसीबी के ASP पुष्पेंद्र सिंह की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

कुछ दिन पहले पकड़े गए थे कलेक्टर

वहीं हाल में राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई में अलवर में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया, एक आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और एक दलाल नितिन शर्मा को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, एसीबी ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ा था.

एसीबी को मिली शिकायत के मुताबिक हाइवे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप चलने देने की एवज में नन्नू मल पहाड़िया, अशोक सांखला ने 16 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के सुपरविजन में एसीबी अलवर इकाई ने कार्रवाई की. बता दें कि एसीबी लगातार राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक्शन ले रही है लेकिन इसके बावजूद घूसखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

Leave a Comment