City Headlines

Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का निधन, 10 को अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का निधन, 10 को अंतिम संस्कार

by City Headline
Raipur, Chhattisgarh, Former Chief Minister, Bhupesh Baghel, Father, Death, Baghel, Nand Kumar Baghel, Age, Last Breath

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का आज (सोमवार) सुबह निधन हो गया। भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है। मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा।
एक्स पर पोस्ट के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर
पूर्व सीएम ने अपनी इस पोस्ट के साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में भूपेश बघेल अपने पिता नंद कुमार बघेल के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो किसी समारोह के दौरान की लग रही है। बता दें कि नंद कुमार बघेल कई महीनों से ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी से जूझ रहे थे। इसके साथ-साथ वह अनियंत्रित मधुमेह से भी पीड़ित थे। वहीं लकवा की वजह से उनके शरीर का काफी हिस्सा काम भी नहीं कर रहा था। काफी समय से वह वेंटिलेटर पर ही थे। वे राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती थे।