City Headlines

Home Delhi राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

by Suyash

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को सुप्रीम कोर्ट से निलंबित किए जाने के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल कर दिया गया।
निचली अदालत के मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा था।
सुप्रीम कोर्ट ने चार अगस्त को उनकी दो साल की सजा को निलंबित कर दिया था। लोकसभा सचिवालय ने आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में उनकी सदस्यता बहाल करने की घोषणा की। राहुल गांधी को मार्च में अपनी सदस्यता खोनी पड़ी थी।