City Headlines

Home education पूर्वांचल विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी

by City Headline
Purvanchal University, Entrance Exam, Date, UP, Jaunpur, Pali, Veer Bahadur Singh Purvanchal University

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी कर दी गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित डी फार्म, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स,बीए एलएलबी, एमबीए, एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स ,एमबीए फाइनेंस इन कंट्रोल, एमबीए इन कॉमर्स, एमबीए एग्रीबिजनेस ,एमबी एचआरडी और बीएससी जूलॉजी,बॉटनी ,केमिस्ट्री, एनवायरमेंट साइंस,फिजिक्स,मैथ ,केमिस्ट्री, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी बीएससी ऑनर्स,बायोटेक्नोलॉजी,बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस की प्रवेश परीक्षा पीयूके के माध्यम से ली जाएगी, जिसकी तिथि 25 और 26 जुलाई मंगलवार और बुधवार को निर्धारित की गई है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को तीन पाली और बुधवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी।मंगलवार के परीक्षा सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी और तीसरे पाली की परीक्षा शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। 26 तारीख को होने वाली प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगी। दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 12 से दोपहर 2 तक चलेगी। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 20 जुलाई से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 100 प्रश्न निर्धारित किए गए हैं।

छात्रों की सहूलियत को देखते हुए विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा से संबंधित विषय का विवरण भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 15 सौ से अधिक छात्र शामिल होंगे। सभी परीक्षाएं फार्मेसी भवन में आयोजित कराई जाएंगी। पीयू कैट के लिए विश्वविद्यालय ने 19 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा 25 और 26 जुलाई को आयोजित हो रही है।उसके बाद परीक्षा परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराएगा। यह जानकारी मंगलवार को पीयू कैट के कन्वेनर डॉ. रजनीश भास्कर ने दी है।