City Headlines

Home Lucknow राजनाथ सिंह बोले, जनता के सेवक बनें जनप्रतिनिधि और अहंकार से बचें

राजनाथ सिंह बोले, जनता के सेवक बनें जनप्रतिनिधि और अहंकार से बचें

by City Headline
Public, Sevak, BJP, People's representative, Defense Minister, Rajnath Singh, Open Gym

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए नगर निगम के विजयी पार्षदों से कहा कि जनता के सेवक के रूप में अपनी पहचान बनाएं। जीतने का अहंकार किसी भी सूरत में मन के अंदर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के प्रति जो जन सामान्य की धारणा है, यदि वही विचारधारा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति होगी तो पार्टी की छवि धूमिल होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ महानगर पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीते व हारे प्रत्याशियों के साथ उमराव धर्मशाला में बैठक की है। राजनाथ सिंह ने लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल को एक बड़े अंतर से जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

सिंह ने कहा कि एक सेवक के रूप में निरंतर कार्य करें। यही आपसे कहने आया हूं। कार्य के माध्यम से पार्टी विचारधारा के अनुरूप एक नई पहचान और मिसाल बनानी चाहिए। जिन्होंने मत आपको दिया है, उनसे भी मिलिए। जिन्होंने नहीं दिया उनसे भी। मन में कभी भी किसी के प्रति कटुता नहीं होनी चाहिए।
लखनऊ में 600 ओपन जिम लगेंगे
राजनाथ सिंह ने बताया कि लखनऊ में लगभग 100 जिम पार्क बन गए हैं। लगभग 500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की पांचों विधानसभाओं में बड़े कार्यक्रमों के लिए 40 करोड़ की लागत से कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर बनाए जाएंगे।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, लालजी निर्मल, बुक्कल नवाब, उमेश द्विवेदी, रक्षा मंत्री के ओएसडी के.पी सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।