City Headlines

Home Ayodhya प्रधानमंत्री ने स्वस्ति मेहुल के भजन को साझा किया

प्रधानमंत्री ने स्वस्ति मेहुल के भजन को साझा किया

by City Headline
Prime Minister, PM, Modi, Swasti Mehul, Bhajan, New Delhi, Narendra Modi, Swasti, Bhajan, X, Post

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वस्ति मेहुल के भजन को साझा किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- स्वस्ति जी का ये भजन एकबार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह नजदीक आने के साथ चारों ओर माहौल राममय हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्‍या से वापस लौटने के बाद अपने एक्‍स हैंडल पर एक और भजन पोस्‍ट किया था। अयोध्‍या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह होना है।