City Headlines

Home Assam प्रधानमंत्री मोदी 13 जनवरी को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 13 जनवरी को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना करेंगे

कोलकाता से 22 दिसंबर को चला गंगा विलास क्रूज घने कोहरे और खराब मौसम के बीच मंगलवार दोपहर में वाराणसी पहुंचा

by City Headline
Prime Minister, Modi, Ramnagar, Langar, January 13, 2023, Dibrugarh, Chandauli, virtually, green flag, Ganga Vilas Cruise, Kolkata, December 22, 2022, dense fog, bad weather, Bangladesh, Swedish nationals

वाराणसी। कोलकाता से 22 दिसंबर को चला गंगा विलास क्रूज घने कोहरे और खराब मौसम के बीच मंगलवार दोपहर में वाराणसी पहुंच गया। क्रूज ने रामनगर में लंगर डाल दिया। 12 जनवरी की रात गंगा विलास क्रूज रविदास घाट पहुंच जाएगा। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक गंगा विलास क्रूज को बनारस सोमवार को ही आना था, लेकिन घने कोहरे और खराब मौसम के कारण इसे राजघाट पुल से लगभग आठ किलोमीटर पहले जनपद चंदौली के रौना गांव के समीप रोक दिया गया था। मौसम साफ होने पर इसे मंगलवार को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। क्रूज 32 स्विस पर्यटकों को लेकर 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा। 3200 किलोमीटर के इस लंबे सफर में क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम होते हुए कुल 27 नदियों से गुजरेगा। लगभग 51 दिन में क्रूज डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज में पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स हैं। साथ में एक 40 सीट का रेस्टोरेंट, स्पा रूम और 3 सनडेक हैं। साथ में म्यूजिक की भी व्यवस्था है। गंगा विलास क्रूज का संचालन अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज सर्विस करेगा।