City Headlines

Home Delhi राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई, केंद्रीय सतर्कता आयुक्ता प्रवीण कुमार श्रीावस्तव ने पद संभाला

राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई, केंद्रीय सतर्कता आयुक्ता प्रवीण कुमार श्रीावस्तव ने पद संभाला

by City Headline
President, Draupadi Murmu, Jagdeep Dhankhar, Praveen Kumar Srivastava, Vice President

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बाबत जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज राष्ट्रपति भवन में 10.30 बजे आयोजित एक समारोह में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू के समक्ष अपने पद की शपथ ली और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।