सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार प्रैंक वीडियोज (Prank Videos) वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हंसाने और गुदगुदाने वाले होते हैं, तो कुछ वीडियो को देखकर आपको हैरानी भी होती है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर मां-बेटे से जुड़ा एक प्रैंक वीडियो (Son Prank on Mother) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बेटा बड़ी ही चालाकी से मां का ध्यान भटकाते हुए उसके चेहरे पर केक मल देता है. कुछ लोगों को यह प्रैंक (Prank) काफी फनी लगा है, तो कुछ लोग इसे देखने के बाद काफी भड़के हुए हैं. लोगों का कहना है कि कंटेंट के नाम पर इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है. वहीं, जिन्हें यह वीडियो फनी लगा है उनका कहना है कि आज तो इस लड़के की खैर नहीं है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला टेबल के पास बैठकर मोबाइल पर कुछ देख रही होती है. तभी एक लड़का जो शायद महिला का बेटा है, पास आकर लाइटर से कुछ करके दिखाने की कोशिश करता है. आप देख सकते हैं महिला ने खुद को पूरी तरह से लाइटर पर फोकस कर रखा है. इसके बाद बेटा बड़ी ही चालाकी से लाइटर को ऊपर की ओर ले जाता है और फिर अपनी मां का ध्यान भटकाते हुए उसके मुंह पर एक दम से केक मल देता है. इस दौरान महिला का रिएक्शन देखने लायक है. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.
यहां देखिए बेटे का प्रैंक वीडियो
damn! pic.twitter.com/SWImkpYTbJ
— ViralPosts (@ViralPosts5) April 24, 2022
इस प्रैंक वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @ViralPosts5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 24 अप्रैल को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 49 हजार बार देखा जा चुका है. हालांकि, कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया है. लोगों का कहना है कि अगर यह महिला लड़के की मां या चाची है, तो यह बिल्कुल गलत व्यवहार है. खासतौर पर केवल कंटेंट क्रिएट करने के लिए ऐसा करना तो कतई बर्दाश्त नहीं होगा.
वहीं, कुछ लोग इस पर फनी तरह से भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आज तो ये लड़का गया काम से.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ओह…इसने तो मौत को न्योता देने जैसा काम किया है, आज इसकी खैर नहीं है. इसी तरह कई और लोगों ने प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.