City Headlines

Home Entertainment सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के रिकॉर्ड को पछाड़ा प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने

सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के रिकॉर्ड को पछाड़ा प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने

by karishma ganguly

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 41: प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 40 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Read Also-मंगलवार को हनुमानगढ़ी में भी संकट मोचन के दरबार में सीएम ने लगाई हाजिरी

इंडिया में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने कमाए 640.43 करोड़ रुपये

‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में 640.43 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ इंडिया में, बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई की है। मंगलवार, 6 अगस्त को फिल्म का सिनेमाघरों में 41वां दिन है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 6 अगस्त को शाम 7 बजे तक फिल्म ने 28 लाख रुपये और जोड़े हैं। इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन अब इंडिया में 640.43 करोड़ रुपये हो गया है।

‘कल्कि 2898 एडी’ ने पछाड़ा दिया शाहरुख खान की ‘जवान’ को

‘कल्कि 2898 एडी’ ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खास बात यह है कि इस फिल्म ने शाहरुख खान की 2023 की हिट फिल्म ‘जवान’ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘कल्कि’ ने उसे पीछे छोड़ते हुए अब तक 640.43 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

इंडिया में चौथी सबसे कमाऊ वाली फिल्म बानी कल्कि

640.43 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि’ अब इंडिया की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में ‘कल्कि’ से आगे ‘बाहुबली 2’ (1032.42 करोड़ रुपये), ‘केजीएफ 2’ (859.7 करोड़ रुपये) और ‘आरआरआर’ (782.2 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

वर्ल्डवाइड कमाई हुई 1034.60 करोड़ रुपये

भारत में ‘कल्कि’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए 640.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड स्तर पर इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 1034.60 करोड़ रुपये हो गया है।

भारत की बनी सबसे महंगी फिल्म है ‘कल्कि’

ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘कल्कि’ भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म पर मेकर्स ने 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। फिल्म ने अपने बजट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अब मेकर्स ‘कल्कि’ के दूसरे पार्ट की तैयारी में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कल्कि 2’ का बजट पहले पार्ट से भी ज्यादा होगा।