City Headlines

Home Crime पॉलिटेक्निक छात्र को तीन बदमाशों ने गोली मारी

पॉलिटेक्निक छात्र को तीन बदमाशों ने गोली मारी

मऊ में हमले का शिकार छात्र इलाज के लिए वाराणसी रेफर

by City Headline
polytechnic, student, miscreants, bullet, mau, attack, cure, varanasi, refer

मऊ। जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बकवाल इलाके में वृहस्पतिवार को सुबह लगभग 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गई जब पॉलिटेक्निक छात्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल ले गयी, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि छात्र का नाम साहिल कुमार है। वह गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यहां पर पॉलिटेक्निक का छात्र है। गुरुवार की सुबह वह कॉलेज जा रहा था कि उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ सीटी धनंजय मिश्रा ने घटना के बावत बताया कि छात्र को गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।