कानपुर देहात । जिले में हुए मड़ौली अग्निकांड की घटना को गाने से गाकर सरकार को घेरने वाली ‘यूपी में का बा’ की लोकप्रिय गायिका नेहा राठौर को पुलिस ने नोटिस दिया है। नेहा पर समाज में वैमनस्यता और तनाव की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से पलटवार किया है।
कानपुर देहात जनपद में बीते दिनों मड़ौली अग्निकांड हुआ था। इस कांड में मां और बेटी की जलकर मौत हो गई थी। इस घटना ने इतना बड़ा मोड़ लिया था कि यह मुद्दा जनपद से उठकर अंतरराष्ट्रीय हो गया था। सभी विपक्षी राजनैतिक पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। इस बीच गायिका नेहा सिंह राठौर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ। जिसमें उन्होंने सरकार को अपने गाने के जरिये घेरा था और बुलडोजर पर जमकर तंज कसा था। उन्होंने लोकगीत के माध्यम से सरकार और कानपुर देहात प्रशासन पर सीधा निशाना साधा था। घटना पर वीडियो जारी कर काफी तीखे सवाल पूछे थे। इस पर जनपद की पुलिस ने का बा सीजन-दो पर कार्यवाही करते हुए सीआरपीसी 160 के तहत गायिका को एक नोटिस दिया है। इस नोटिस के लिए तीन दिनों में जवाब न देने पर कार्यवाही का भी अल्टीमेटम दिया है।
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे समाज में वैमनस्यता और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके तहत उनको नोटिस दिया गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस देने पर एक ट्वीट के जरिए सरकार को घेरा है।