City Headlines

Home Delhi ओडिशा को मिली 8,200 करोड़ रुपये की रेलवे की सौगात

ओडिशा को मिली 8,200 करोड़ रुपये की रेलवे की सौगात

by City Headline
PM, Modi, Odisha, railways, gift, video conferencing, Puri, Howrah, Vande Bharat Express

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

यह ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पुरबा मेदिनीपुर जिलों से गुजरेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा में शुरू की जा रही रेलवे परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और नागरिकों के लिए ‘यात्रा में आसानी’ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वंदेभारत ट्रेन आधुनिक भारत और आकांक्षी भारतीय दोनों का प्रतीक बन रही है। आज जब वंदे भारत गुजरती है, तो उसमें भारत की गति दिखाई देती है, प्रगति दिखाई देती है।

प्रधानमंत्री ने पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। प्रधानमंत्री ने ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को समर्पित किया। इससे परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी। साथ ही आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता भी कम होगी।

प्रधानमंत्री ने संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण का भी लोकार्पण किया। उन्होंने ऐसी कई रेल परियोजनाओं को शुरू किया जो ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास के परिणामस्वरूप बढ़ी हुई यातायात मांगों को पूरा करेंगे। साथ ही इन रेल खंडों में यात्री यातायात पर दबाव कम करने में भी मदद करेंगे।