City Headlines

Home Delhi जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन, अब नवंबर में वर्चुअल सम्मेलन

जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन, अब नवंबर में वर्चुअल सम्मेलन

प्रधानमंत्री ने किया सभी से जुड़ने का आग्रह

by Suyash
G20, Earth, Sky, Indian Army, Army, Bomb Disposal Squad, Airport, Air Force, Helicopters, Hotels, Aerial Surveillance

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र के आखिर में इस आयोजन के समापन की घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने नवंबर में वर्चुअल सम्मेलन करने का प्रस्ताव किया, जिसमें समूह के कार्यों की समीक्षा की जा सके। प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से इसमें जुड़ने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का रोड मैप रखा गया है। सम्पूर्ण विश्व में इससे आशा का संचार हो और सबकी मंगलकामना के साथ वह शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हैं।
प्रधानमंत्री के वक्तव्य से पूर्व अगले जी-20 की अध्यक्षता संभालने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपना वक्तव्य दिया। भारत नवंबर में ब्राजील को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेगा।