City Headlines

Home Uncategorized PM मोदी को टारगेट करने के चक्कर में खुद ट्रोल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, बच्चे का वीडियो एडिट कर बनाया था मजाक, पिता ने जमकर लगाई लताड़

PM मोदी को टारगेट करने के चक्कर में खुद ट्रोल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, बच्चे का वीडियो एडिट कर बनाया था मजाक, पिता ने जमकर लगाई लताड़

by

जर्मनी (Germany) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने देशभक्ति गीत गाने वाले एक बच्चे के पिता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को जमकर फटकार लगाई है. हाल ही में बर्लिन दौरे पर गए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी. इसी दौरान एक भारतीय बच्चे ने मोदी के सामने एक देशभक्ति गाना गाया, जिसके लिए पीएम मोदी ने उसकी हौसला अफजाई की थी. इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया था, जिसको एडिट करके कॉमेडियन कामरा बुरी तरह फंस गए हैं और तमाम लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.

दरअसल, कुणाल कामरा ने इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में पेश किया. हालांकि उनका ये अंदाज लोगों को बिल्कुल नहीं भाया. उन्होंने वीडियो में बच्चे द्वारा गाया गया गाना ‘हे जन्मभूमि भारत’ को साल 2010 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव’ के गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदलकर एडिट कर दिया था, जिसके बाद बच्चे के पिता ने कामरा को जमकर लताड़ा और कहा कि “मेरे बेटे को गंदी राजनीति से दूर रखें.”

#WATCH PM Narendra Modi in all praises for a young Indian-origin boy as he sings a patriotic song on his arrival in Berlin, Germany pic.twitter.com/uNHNM8KEKm

— ANI (@ANI) May 2, 2022

बच्चे के पिता ने कामरा को बताया ‘कचरा’

कामरा को कचरा बताते हुए बच्चे के पिता गणेश पोल ने ट्वीट कर कहा, ‘ये मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए यह गीत गाना चाहता था. वह अभी बहुत छोटा है, लेकिन अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है, मिस्टर कामरा या कचरा.. आप जो भी हैं, मेरे बेटे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने घटिया जोक्स पर काम करने की कोशिश करें.’ गणेश पोल के इस ट्वीट के बाद कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट डिलीट कर दिया. हालांकि वो अभी भी इसको लेकर आने वाली प्रतिक्रियाओं का जवाब दे रहे हैं.

He is my 7 year old son, who wanted to sing this song for his beloved Motherland . Though he is still very young but certainly he loves his country more than you Mr. Kamra or Kachra watever u are

Keep the poor boy out of your filthy politics & try to work on your poor jokes https://t.co/ECnBFSIWkI

— GANESH POL (@polganesh) May 4, 2022

‘मोदी जी मदर इडिंया नहीं हैं’- कामरा

कामरा को घेरते हुए एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘एक 7 साल के बच्चे ने पीएम के लिए अच्छा बोला. आप पीएम मोदी से घृणा करते हैं, इसलिए आपने वीडियो को एडिट किया. उस बच्चे का मजाक बनाया और उस वीडियो को इंटरनेट पर ही रहने दिया, ताकि बच्चे के दोस्तों, उसके स्कूल तक यह वीडियो पहुंचे और उसे परेशान किया जाए.’ इसका रिप्लाई देते हुए कामरा ने लिखा, ‘मोदीजी को बच्चों को अपने लिए गीत गवाने से पहले सोचना चाहिए. वह मदर इडिंया नहीं हैं. वो पत्रकारों को इसे शूट करने देते हैं. बच्चों की मासूमियत चुराते हैं. क्या हो अगर ये बच्चा जेएनयू में शामिल हो गए. फिर क्या होगा? कौन जिम्मेदार होगा इसका? मोदीजी सोचो.’ बता दें कि पीएम मोदी बीते दिनों तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर गए थे. उन्होंने जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया था.

Modiji should think before making kids sing for him like he is mother india & letting journalists shoot this, stealing the kids innocence away, forget school what if this kids joins JNU
What will happen then,
whos responsible. Think Modiji https://t.co/ExJ4ghdXPf

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) May 5, 2022

Leave a Comment