City Headlines

Home Bihar बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

by City Headline
washington, usa, las vegas, university of nevada, shooting, death, injured, police, suspected attacker, student, study

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जजुआर में अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है।

पीड़ितों में 55 वर्षीय हेमा ठाकुर, उनकी 45 वर्षीय पत्नी मोती देवी, उनका 26 वर्षीय लड़का अंकित कुमार और अमन कुमार है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना है। पुलिस कैंप कर रही है। डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने गुरुवार को सभी घायलों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना का कारण आपसी विवाद बताया है। डीएसपी पूर्वी ने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि हेमा ठाकुर के परिवार के लोग बुधवार की देर रात करीब 12 बजे खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। आवाज बंद होने पर जब हेमा ठाकुर के घर पर लोग पहुंचे तो सभी जख्मी हालत में पड़े थे।