City Headlines

Home » प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम पर कसा तंज, बोले- तेजस्वी सिग्नेचर करना सीख लेंगे तो मिल जाएंगी 10 लाख नौकरियां

प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम पर कसा तंज, बोले- तेजस्वी सिग्नेचर करना सीख लेंगे तो मिल जाएंगी 10 लाख नौकरियां

by City Headline
Patna, Jan Suraj, RJD, JDU, Prashant Kishor, CM, Nitish, Deputy CM, Tejashwi, job, unemployment

पटना। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं, जैसे ही सीख जाएंगे तो 10 लाख लड़कों को नौकरियां मिल जाएंगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का आने वाले चुनाव में हश्र बहुत खराब होने वाला है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ऐसा कौन सा काम किया है कि इनका भविष्य अच्छा होना चाहिए। तेजस्वी यादव जैसे लोगों की क्या पहचान है ? लोगों ने इतना बड़ा बना रखा है। तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के लड़के न होते तो उनकी क्या पहचान होती। 9वीं फेल आदमी को कौन नौकरी देगा कोई बता दे मुझे। मौजूदा हालात में बिहार की राजनीति में देखें तो धर्म और जाति में बांटकर आज बिहार के लोगों ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बना रखा है। आज यही समाज की गलती है और समाज के दुर्दशा खराब है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम के लड़के होकर भी दसवीं पास नहीं हैं। इसलिए तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं। उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं। तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी। अब कैबिनेट हो नहीं रही है या कलम की स्याही सूख गई है?

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.