अहमदाबाद। भावनगर जिले के गारियाधार में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में रविवार को पाटीदार आंदोलन के नेता अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके अलावा भावनगर में कोली समाज के बड़े नेता राजू सोलंकी भी अपने पुत्र ब्रिजराज सोलंकी के साथ आप में शामिल हो गए। इस दौरान गारियाधार नगरपालिका के विपक्ष के नेता और सदस्यों ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की।
माना जा रहा है कि अल्पेश कथीरिया को आप में शामिल कर पार्टी ने सौराष्ट्र को जीतने का लक्ष्य तय किया है। मिशन सौराष्ट्र में आप के लिए अल्पेश मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते हैं। अल्पेश का साथ लेकर केजरीवाल सूरत की पाटीदार बाहुल्य पांच सीटों पर अपनी पार्टी की गोटियां फिट कर रहे हैं। इसके अलावा भावनगर, अमरेली, बोटाद और जूनागढ़ की पाटीदार बाहुल्य क्षेत्र पर उनका फोकस होगा। पाटीदार आंदोलन वाले क्षेत्र में आप अपने प्रभाव को मजबूत करने में लगी है।
इस अवसर पर अल्पेश ने पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को याद किया। उन्होंने कहा कि जितना बड़ा संघर्ष, यानी उतनी शानदार जीत होगी। उन्होंने कहा कि सूरत और सौराष्ट्र का एक तासीर है, यानी सौराष्ट्र में कुछ होगा तो सूरत में भी वह होगा।
राजू अब आप के लिए करेंगे काम
गुजरात के भावनगर में एक जनसभा में सामाजिक कार्यकर्ता राजू भाई सोलंकी अपने बेटे ब्रजराज सोलंकी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इन दोनों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि राजू भाई सोलंकी ने गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। इन्होंने अनाश्रित बच्चियों का विवाह कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके आप में शामिल होने से गुजरात संगठन को मजबूती मिलेगी। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद राजू सोलंकी और उनके बेटे ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हैं। इसी के चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।
पाटीदार नेताओं के जरिए आप का मिशन सौराष्ट्र, अल्पेश व धार्मिक आप में शामिल
भावनगर में केजरीवाल की मौजूदगी में पाटीदार नेता अल्पेश व धार्मिक आप में जुड़े, कोली समाज के नेता राजू सोलंकी और उनके पुत्र भी आप में शामिल
previous post