City Headlines

Home Crime पठान फिल्‍म के विरोध-समर्थन में हिन्‍दू-मुस्लिम गुर्राये, ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने के दो आरोपी गिरफ्तार

पठान फिल्‍म के विरोध-समर्थन में हिन्‍दू-मुस्लिम गुर्राये, ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने के दो आरोपी गिरफ्तार

by City Headline
pathan, film, hindu, muslim, beheaded, arrested, indore, shahrukh khan, deepika padukone

इंदौर। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनित फिल्म पठान के विरोध में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा शहर की बड़वाली चौकी पर भड़काऊ एवं शहर का माहौल खराब करने वाले “सिर तन से जुदा” के नारे लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सदर बाजार थाना पुलिस ने रविवार देर रात दो आरोपितों आवेश एहमद और तौसीफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पहले चार लोगों को पकड़ चुकी है। अब तक छह आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गत 25 जनवरी को फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसी दिन हिन्दू संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध करते हुए शहर में जगह-जगह जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते फिल्म के सभी शो रद्द करने पड़े थे। इसके बाद उसी दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा हिन्दू संगठनों पर पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया था। धरना-प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाकर, दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर शहर का माहौल खराब करने व उपद्रव फैलाने संबंधी भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। अन्य लोगों के भड़काऊ भाषण का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके आधार पर दो अलग-अलग प्रकरण अपराध धारा 295 ए, 153 क, 505, 34 भादवि के पंजीबद्ध कर उन्हें विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा विवेचना के दौरान कार्यवाही करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए, भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषण व नारेबाजी करने वाले आरोपित उवेश उर्फ आवेश एहमद एवं तौसीफ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा। पुलिस द्वारा उक्त आपत्तिजनक नारेबाजी और प्रदर्शन करने वाले अन्य चार आरोपितों को भी पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच एवं विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों आदि की पहचान कर भी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इधर, पठान फिल्म के विरोध के दौरान हिंदू संगठनों द्वारा कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुस्लिम संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने हिन्दू संगठनों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में बजरंग दल के सात कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त में हैं।