City Headlines

Home » केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बोले, पहले हम मैथिल, मिथिला राज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बोले, पहले हम मैथिल, मिथिला राज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार

by City Headline
Pashupati Paras, Saharsa, All India Mithila State Sangharsh Committee, Delegation, International Convenor

सहरसा।अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो.अमरेन्द्र कुमार झा,रामचंद्र पासवान और विजय शंकर लाल कर्ण के नेतृत्व में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस को 35 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में पृथक मिथिला राज्य,मैथिली में प्राथमिक शिक्षा सहित अन्य ज्वलंत समस्यायें हैं।केन्द्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि हम पहले मैथिल हैं। मिथिला राज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिये हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू और राष्ट्रीय प्रवक्ता ईं शिशिर कुमार झा ने प्रतिनिधिमंडल को बधाई दी है। उन्होंने कहा मिथिला राज्य आंदोलन हर मैथिल का आंदोलन है।मांगे पूरी होने तक सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा।प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट डा प्रदीप कुमार झा,समिति के नोएडा संयोजक मदन कुमार झा, पं रंजीत झा,राजनारायण सुमन,मोहम्मद उमर,एडवोकेट रामवचन चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.