City Headlines

Home International Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आया एक और मेडल, स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास

Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आया एक और मेडल, स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास

by Mansi

Paris Olympic 2024 Day 6: पेरिस ओलंप‍िक 2024 का आज (1 अगस्त) छठा दिन है. भारतीय खिलाड़ी आज बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया. भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. छठे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए…

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में छठे दिन यानी गुरुवार (1 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया. इस तरह भारत के अब ओलंप‍िक में तीसरा मेडल जीता. भारत के जांबाज न‍िशानेबाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, गोल्फ, हॉकी, सेलिंग जैसे इवेंट में शिरकत कर रहे हैं.

Read Also: SC/ST Reservation: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SC-ST आरक्षण के भीतर कोटे को दी मान्यता

पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन वह दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा था. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली थी. जबकि भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं शूटिंग और आर्चरी से भी अच्छी खबर आई थी. यहां देखिए पेर‍िस ओलंप‍िक के छठे दिन से जुड़े सभी अपडेट…

भारत का तीसरा मेडल पक्का
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का तीसरा मेडल कन्फर्म हो गया है. स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कम से कम ब्रॉन्ज जीतना पक्का कर लिया है. स्वप्निल फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.