पूर्णिया/पटना। झारखंड के लॉरेंस के गुर्गे ने सांसद पप्पू यादव को दी है धमकी। सांसद पप्पू यादव ने धमकी देने की बात को स्वीकार किया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि लगातार उन्हें लॉरेंस गिरोह द्वारा धमकी दी जा रही है इसकी सूचना उनके द्वारा लिखित रूप से सूबे के पुलिस महानिदेशक पूर्णिया आईजी एवं पूर्णिया एसपी को भी दी गई है। इसके बाद भी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।