City Headlines

Home » वर्ष 2017 की जनगणना के आधार पर पाकिस्तान में आम चुनाव कराने के आसार

वर्ष 2017 की जनगणना के आधार पर पाकिस्तान में आम चुनाव कराने के आसार

by Rashmi Singh

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव 2017 की जनगणना के आधार पर कराए जाने के संकेत मिले हैं। कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने स्पष्ट किया है आम चुनाव 2017 की जनगणना के आधार पर होंगे। इस पर मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम-पी) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

चुनाव सुधारों पर संसदीय समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के बाद तरार ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर नई जनगणना को मंजूरी नहीं मिलती है तो पिछली जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र तैयार किए जाते हैं और उसी के आधार पर चुनाव होते हैं। बैठक की अध्यक्षता आर्थिक मामलों के मंत्री सरदार अयाज सादिक ने की। तरार ने कहा कि संसदीय पैनल ने चुनाव अधिनियम में संशोधन के अपने प्रस्तावों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.