City Headlines

Home » बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान की सेमीफइनल खेलने की उम्मीद कायम

बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान की सेमीफइनल खेलने की उम्मीद कायम

एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिलकर रन रेट भी ठीक किया

by Rashmi Singh

कोलकाता। लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने आखिरकार जीत हासिल कर ली । पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से एक तरफा अंदाज में हरा दिया । पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी था। पाकिस्तान के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी कमाल का परफॉर्मेंस दिया।
पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत: 205 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और फखर ज़मान ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अब्दुल्ला शफीक 69 गेंद में 68 रन बनाकर मेहंदी हसन मीराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कप्तान बाबार आजम 9 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच दे बैठे। फखर जमान 74 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद: बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत से पाकिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। पाकिस्तान को अपने आने वाले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम के लिए हार की दुआएं मांगनी होगी। न्यूजीलैंड अगर अपने सभी मुकाबले हार जाए और पाकिस्तान जीत जाती है तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.