City Headlines

Home » बलूचिस्तान के लासबेला में भीषण हादसा, बस खाई में गिरी, 44 लोगों की मौत

बलूचिस्तान के लासबेला में भीषण हादसा, बस खाई में गिरी, 44 लोगों की मौत

by Rashmi Singh
Chandigarh, Karnal, Tarawadi, Rice Mill, building, workers, death, debris

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले में रविवार की सुबह क्वेटा से कराची जा रही बस हादसे का शिकार हो गयी। एक मोड़ पर खम्भे से टकराकर बस के खाई में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस बस में 48 यात्री सवार थे।
लासबेला जिले के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम न्र बताया कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकरा गया और उसमें आग लग गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा सकता है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.