City Headlines

Home national विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में आयोग्य घोषित होने पर प्रतीक भूषण सिंह ने कहा, ‘हृदय विदारक है’……

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में आयोग्य घोषित होने पर प्रतीक भूषण सिंह ने कहा, ‘हृदय विदारक है’……

by karishma ganguly

Vinesh Phogat News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा से विधायक, BJP के नेता और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। उन्होंने एक्स पर बिना विनेश का नाम लिखे प्रतिक्रिया दिया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि,” अयोग्य ठहराए जाने की खबर विनाशकारी और हृदय विदारक है, दुखद है।’

Read Also-विनेश फोगाट अयोग्य हुईं घोषित तो संजय सिंह बोले, ‘…तो ओलंपिक का बहिष्कार करें’

वहीं, दूसरी ओर भारतीय पहलवान विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने कहा कि, “मेरे पास कहने को कुछ नहीं है…. पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी, नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज़्यादा वज़न का है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाती है, मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वो ज़रूर मेडल लाएगी… मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।”