City Headlines

Home » राम मंदिर भाजपा नहीं, कोर्ट के आदेश से बन रहा: ओमप्रकाश राजभर

राम मंदिर भाजपा नहीं, कोर्ट के आदेश से बन रहा: ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा अध्यक्ष राजभर बोले, धर्म नहीं बल्कि पिछड़ा वर्ग खतरे में है

by City Headline
Omprakash Rajbhar, Gujarat, Bihar, Liquor ban, UP, Auraiya, Suheldev Bharatiya Samaj Party

औरैया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धर्म खतरे में नहीं है, बल्कि पिछड़ा वर्ग खतरे में है।
ओम प्रकाश राजभर रविवार को भाग्यनगर विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूटाताल के गांव शिबूपुर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी के कहने से वोट मत दो, जो पिछड़ों को हिस्सेदारी दे उसको वोट दो। जातिवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार जाति प्रमाण पत्र देना बंद कर दे तो जातियां समाप्त होने लगेगी। पिछड़ों और दलितों के लिए उच्च शिक्षा के लिए पैरवी करते हुए कहा कि समाज तरक्की तभी करेगा जब शिक्षित होगा।
जाति वार जनगणना करवाने की पैरवी को लेकर कहा की यदि जातिवार गणना होती है तो सरकार को बजट देना पड़ेगा। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि यह भाजपा नहीं बनवा रही है, यह तो कोर्ट के आदेश से बन रहा है। गरीब व किसानों का बिजली बिल माफ होना चाहिए, गुजरात बिहार में शराब बन्द हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं बन्द हो रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में आज हम लोग बहुत पिछड़े हैं। कुछ लोग आज भी उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। कार्यक्रम आयोजक प्रधान फूटाताल संजीव कुमार राजपूत, प्रधान पति यशपाल राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप,जिलाध्यक्ष सतीस राजपूत,संतोष राजपूत,सोनू राजपूत,लालू राजपूत, नागेशपाल,उपस्थित रहे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.