इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वो जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस (fitness conscious) रहते हैं और अपने बॉडी में जाने वाली कैलोरी को काउंट कर खाते हैं. यहीं वजह है इनका शरीर फिट रहता है और इनकी फिटनेस लोगों के लिए प्रेरणा बनी रहती है. वहीं दूसरी ओर वो लोग होते हैं जो बिल्कुल अपनी फिटनेस का ख्याल नहीं रखते और जो मन में आता है वो खाते हैं जिस कारण ये थोड़े थुलथुले से होते हैं, लेकिन इस कैटेगरी में आने वाले लोगों की इच्छा होती है कि उनके भी सिक्स पैक एब हो! लेकिन क्या जब बिना एक्सरसाइज और डाइट के भी आपकी बॉडी बन जाए तो?
जी हां, एक शख्स ने ऐसा ही कर दिखाया लेकिन ये सिक्स पैक एब्स उन्होंने जिम जाकर नहीं बल्कि टैटू स्टूडियों जाकर बनवाया. हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं उसकी पहचान 34 वर्षीय गुंथर के तौर पर की गई है. दरअसल, ये शख्स लंबे समय से जिम में अपने-आप ट्रांसफॉर्म करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने अपने एक टैटू आर्टिस्ट फ्रेंड से संपर्क किया.
लोगों को पसंद आया गुंथर के एब्स
इसके बाद शख्स के दोस्त ने महज दो दिनों के भीतर ऐसा टैटू बनाया जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे उसने 6 पैक बना लिए हैं. टैटू आर्टिस्ट फ्रेंड ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ अगर किसी को चाहिए तो उससे संपर्क करे.’ गुंथर ने द सन ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में बताया कि इससे पहले भी कई लोगों ने इस तरह का टैटू ट्राई किया है, इस टैटू को बनाने में उन्हें दो दिन का समय लगा.
पहले दिन सिर्फ एक घंटे में ही शख्स का हौसला टूट गया और उसने गुंथर से रुक जाने को कहा. लेकिन इसके बाद गुंथर ने उसे समझाया और करीब दो दिन के बाद उसके पेट पर परफेक्ट एब्स आ गए. मूल रूप से अफ्रीका के रहने वाले गुंथर फिलहाल ग्रेटर मेनचेस्टर में रहते हैं. लोग उनके इस एब्स को देखकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने गुंथर को एक्सरसाइज कर एब्स बनाने की सलाह दी.