City Headlines

Home Uncategorized OMG! महिला ने अपनी पालतू बिल्ली से ही कर ली शादी, बोली- मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी

OMG! महिला ने अपनी पालतू बिल्ली से ही कर ली शादी, बोली- मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी

by

जिन घरों में पालतू जानवर (Pets) होते हैं, वहां के लोग इन बेजुबानों को अपने घर के सदस्य जैसा ही प्यार और दुलार देते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो अपने पालतू जानवर के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन ब्रिटेन से जो खबर सामने आई है, वो बेहद चौंकाने वाली है. यहां एक महिला ने अपने पालतू जानवर से जुदा होने के डर के चलते उसके साथ ही शादी रचा ली. सुनने में आपको भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन यही सच्चाई है. डेबोराह होज (Deborah Hodge) नाम की इस महिला ने अपनी पालतू बिल्ली से (Woman Married Pet Cat) शादी कर ली है. महिला का कहना है कि वह अपनी प्यारी बिल्ली से दूर नहीं रह सकती.

49 साल की डेबोराह होज का कहना है कि वह अपनी पालतू बिल्ली को हमसफर चुनकर बेहद खुश हैं. आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इस महिला ने एक पार्क में बड़े धूमधाम से सेरेमनी का आयोजन कर इंडिया नाम की अपनी पालतू बिल्ली से ब्याह रचाया है. महिला का कहना है कि उसके मकान मालिक को घर में पालतू जानवरों के रखने से एतराज था. मकान मालिक पालतू बिल्ली को साथ नहीं रखने के लिए कहता था. ऐसे में महिला अपनी पालतू बिल्ली से जुदा न हो, इसलिए उसने समाधान के नाम पर बिल्ली से ही शादी कर ली.

बिल्ली को चुन लिया हमसफर

डेबोराह होज ने वेडिंग सेरेमनी के दौरान टक्सीडो सूट पहना हुआ था. उन्होंने गोल्ड लैम कैट के साथ जीने-मरने की कसमें खाकर उसे अपना हमसफर चुन लिया. न्यूज वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डेबोराह का कहना है कि उनके कई मकान मालिकों ने उन्हें दो कुत्तों और बिल्ली के साथ घर में रहने की इजाजत नहीं दी थी. लिहाजा, उन्हें बार-बार मकान बदलना पड़ता था. डेबोराह ने कहा, मैं अपनी बिल्ली के बिना नहीं रह सकती थी. मेरे बच्चों के बाद इंडिया मेरी जिंदगी में काफी मायने रखती है. इसलिए मैंने उससे शादी करके पति-पत्नी बनने का फैसला कर लिया.

पांच साल से रह रही साथ

इस अजीबोगरीब शादी में महिला के कई दोस्तों ने भी शिरकत की. हालांकि, उन्हें यह काफी अजीब लगा लेकिन फिर बाद में सबने पार्टी को खूब एन्जॉय किया. रिपोर्ट के मुताबिक, डेबोराह के बच्चों ने इस जश्न से खुद को दूर रखा. क्योंकि उन्हें अपनी मां का ये फैसला पसंद नहीं आया. बता दें कि इंडिया नाम की ये बिल्ली पिछले पांच साल से डेबोराह के साथ रह रही है.

Leave a Comment