City Headlines

Home » रिपब्लिकन ट्रंप से मुकाबला करेंगी अब डेमोक्रेट कमला हैरिस, जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से किया खुद को बाहर

रिपब्लिकन ट्रंप से मुकाबला करेंगी अब डेमोक्रेट कमला हैरिस, जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से किया खुद को बाहर

by karishma ganguly

America Election: कोविड 19 होने के चलते अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब चुनाव नहीं लड़ेगे। उन्होंने 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से खुद को अलग कर लिया है। देर रात रविवार को उनके द्वारा इस घोषणा की गयी और उन्होंने देशवासियों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी।

Read Also-यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा,”खड़गे के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर कांग्रेस”

बाइडेन ने चिट्ठी में अपने कार्यकाल और इस दौरान किए गए खास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि, “मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा निर्वाचित देखने के लिए इतनी मेहनत की है।मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों द्वारा मुझमें दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”

जो बाइडेन ने ये भी कहा कि,”पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है।आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवाओं की लागत कम करने और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों के लिए सस्ती मेडिकल सेवाओं के विस्तार में ऐतिहासिक निवेश किया है। हमने विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आए दस लाख पूर्व सैनिकों की बेहद जरूरी देखभाल की है।”

चिट्ठी में, कार्यकाल में किये गए कामो का जिक्र
उन्होंने लिखा कि,”30 वर्षों में पहला गन सिक्योरिटी कानून पारित किया गया, सर्वोच्च न्यायालय में पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला को नियुक्त किया गया और दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून पारित किया। नेतृत्व करने के लिए अमेरिका आज से बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा।मैं जानता हूं कि इसमें से कुछ भी आपके, अमेरिकी लोगों के बिना नहीं किया जा सकता था।”

बाइडेन ने कहां कि,”हमने सदी में एक बार आने वाली महामारी और महामंदी के बाद के सबसे खराब आर्थिक संकट पर काबू पाया। हमने अपने लोकतंत्र की रक्षा की है और हमने दुनिया भर में अपने गठबंधनों को पुनर्जीवित और मजबूत किया है।आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और जबकि मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, मेरा मानना ​​है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं खड़ा हो जाऊं और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करूं, मैं उनसे बात करूंगा।”

बता दे कि जो बाइडेन ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से कोविड 19 होने की वजह के चलते खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने अपनी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट कैंडिडेट घोषित कर दिया है। भारतीय मूल की कमला हैरिस का चुनाव करके बाईडेन ने रिपब्लिक कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रम्प को करारा जवाब दिया है। पिछले कई दिनों से ट्रम्प बाईडेन के उम्र और हेल्थ को लेकर हमलावर थे।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.