City Headlines

Home » भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

by City Headline
North 24 Parganas, India, Bangladesh, border, Petrapole outpost, gold, smuggler, biscuits, Agartala, Dhaka, Kolkata

उत्तर 24 परगना। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा के पेट्रापोल चौकी पर बीएसएफ ने करीब दो करोड रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किया है। 30 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। जिसका वजन 3499.14 ग्राम है। इसे त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से ढाका होते हुए कोलकाता लाया जा रहा था। दो तस्करों को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान मोहम्मद फरहद और मोहम्मद उमर फारूक के रूप में हुई है। यह दोनों तस्कर बांग्लादेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह लंबे समय से तस्करी के कारोबार में लिप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश के निवासी मोहम्मद कमल ने सोने के बिस्कुट उन्हें दिए थे, जिससे कोलकाता के न्यू मार्केट के निवासी मोहम्मद जमाल को सौंपना था। इस काम के लिए उन्हें दस हजार रुपये मिलने वाले थे। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त सोने के बिस्किट और तस्करों को पेट्रापोल के कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.