City Headlines

Home International ‘तथाकथित निजी देश कैलासा का अमेरिका के 30 से अधिक शहरों से समझौता’

‘तथाकथित निजी देश कैलासा का अमेरिका के 30 से अधिक शहरों से समझौता’

by Suyash

न्यूयॉर्क। भारत के विवादित स्वयंभू संत और भारतीय अदालत से भगोड़ा घोषित किये गए नित्यानंद के निजी देश ‘संयुक्त राज्य कैलासा’(यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा) ने 30 से अधिक अमेरिकी शहरों के साथ एक ‘सांस्कृतिक भागीदारी’ का समझौता किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। नित्यानंद भारत में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के कई मामलों में वांछित हैं। यह रिपोर्ट अमेरिकी राज्य न्यूजर्सी के नेवार्क शहर के यह दावा करने के कुछ दिनों बाद सामने आई कि उसने काल्पनिक देश के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता निरस्त कर दिया है।