कानपुर। न्यू कानपुर सिटी योजना को तैयार करने के लिए किसानों की जमीन चार गुना दाम पर खरीदेगा। जिसमें केडीए को लगभग 650 करोड़ रुपये देना होगा। अधिकतर किसानों से केडीए का समझौता हो चुका है। जिलाधिकारी के सर्किल रेट के हिसाब से जमीनों की कीमत तय कर दी गई है। यह जानकारी केडीए के ओएसडी अवनीश सिंह ने दी।
होली के बाद होगा श्रीगणेश
सबसे अधिक महंगी जमीन सिंहपुर कछार और संभरपुर की है। यहां के किसानों को अपनी जमीन बेचने के एवज में अधिक रकम मिलेगी। दोनों गांवों की जमीन का सर्किल रेट एक समान है।
केडीए इस योजना की लांचिंग होली के अवसर पर करने जा रहा है, जबकि गंगपुर चकबंदी गांव की जमीनों की कीमत दूसरे नंबर पर हैं, वहीं सबसे कम दर हिंदूपुर गांव की जमीनों का है। जमीन खरीदने के लिए केडीए ने बड़ा दांव भी खेला है। एआईजी स्टाम्प को पहले से ही पत्र लिख दिया है कि वहां की जमीनों को निजी तौर पर खरीदने और बेचने पर रोक लगाई जाए।
जिलाधिकारी के सर्किल रेट के आधार पर मूल्य तय होगा
2.05 करोड़ प्रति हेक्टेयर है सिंहपुर कछार व संभरपुर का सर्किल रेट, 8.20 करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से दोनों गांवों के किसानों को मिलेंगे। 1.70 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है गंगपुर चकबंदी गांव का सर्किल रेट, 6.80 करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से गंगपुर चकबंदी के किसान पाएंगे। 1.35 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है हिंदूपुर गांव का डीएम सर्किल रेट, 5.40 करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से जमीन की कीमत पाएंगे हिंदूपुर वाले, 153 हेक्टेयर में विकसित होगी योजना, 88.69 हेक्टेयर निजी जमीन है।
न्यू कानपुर सिटी : किसानों से चार गुना दाम पर KDA खरीदेगा जमीन
previous post