City Headlines

Home » दिल्ली: साकेत कोर्ट परिसर में आठवीं मंजिल से कूदकर वकील ने की आत्महत्या

दिल्ली: साकेत कोर्ट परिसर में आठवीं मंजिल से कूदकर वकील ने की आत्महत्या

by City Headline
New Delhi, Saket Court, Lawyer, Suicide, Delhi Police Investigation, Accident, Liver, Hospital, Wife, Car, Liper Hospital

नई दिल्ली। साकेत कोर्ट परिसर की आठवीं मंजिल से बीती रात एक वकील ने कूदकर आत्महत्या कर ली। वकील की पहचान ओम शर्मा के तौर पर की गई है। सूचना मिलते ही साकेत थाना की टीम पहुंची। दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है कि यह कोई हादसा है या फिर आत्महत्या।

डीसीपी अंकित चौहान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान लोगों से हुई पूछताछ में पता चला कि ओम शर्मा लीवर की समस्या से पिछले दो साल से जूझ रहे थे। वह अस्पताल से साकेत कोर्ट पत्नी के साथ पहुंचे थे। पत्नी को गेट पर छोड़ दिया और वह अंदर वकील चैंबर वाली बिल्डिंग में पहुंचे और उसके बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली। उनकी पत्नी को आधे घंटे बाद पता चला कि ओम शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

वकील के साथ काम करने वाले काबुल ने बताया कि वो लीवर की समस्या से काफी दिनों से परेशान थे। आज वह डिस्चार्ज होकर बसंत कुंज के लिवर हॉस्पिटल से परिवार के साथ साकेत कोर्ट आए थे। उन्होंने पत्नी को बोला कि किसी को पैसे देने हैं और सबको गाड़ी में छोड़कर वह अंदर चले गए थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.