City Headlines

Home Ayodhya चुनिंदा राम भजनों की प्ले लिस्ट साझा की प्रधानमंत्री Modi ने

चुनिंदा राम भजनों की प्ले लिस्ट साझा की प्रधानमंत्री Modi ने

by City Headline
New Delhi, PM, Modi, Prime Minister, Narendra Modi, Social Media, Twitter handle, Shri Ram Bhajan, Ram Bhajan

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने ट्विटर हैंडल पर आज शुक्रवार को श्रीराम भजनों की सूची साझा की है। प्रधानमंत्री ने श्रीराम भजन की जो सूची साझा किया है, उसमें मंगल भवन अमंगल हारी सहित 62 भजन शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई लोग अपना पसंदीदा श्री रामभजन शेयर कर रहे हैं। उनमें से कुछ को शामिल करते हुए वे एक प्ले-लिस्ट साझा कर रहे हैं। श्री राम की सार्वभौमिक अपील का अनुभव करें, क्योंकि प्रत्येक भजन भाषा से परे है, हम सभी को श्रद्धा में एकजुट करता है।