City Headlines

Home » नीतीश के सामने जदयू UP अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल और प्रभारी श्रवण कुमार में बहस

नीतीश के सामने जदयू UP अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल और प्रभारी श्रवण कुमार में बहस

by City Headline
New Delhi, Patna, JDU, Janata Dal United, Delhi, CM, Nitish Kumar, Bihar Government, Minister, UP, Uttar Pradesh, Shravan Kumar, Satyendra Patel

नई दिल्ली/पटना। जनता दल यूनाइटेड में उथल-पुथल की खबरों के बीच शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल के बीच बहस हो गई।

जदयू के उप्र अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल और यूपी प्रभारी व मंत्री श्रावण कुमार आपस में उलझ गए। दोनों के बीच जिस समय उलझन शुरू हुई, उस दौरान सीएम नीतीश भी वहीं मौजूद थे। बावजूद इसके दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी प्रहार किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने बिहार सरकार में मंत्री और यूपी जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

दोनों के बीच तनातनी को देखते हुए बीच-बचाव के लिए खुद सीएम नीतीश को बीच में आना पड़ा। दोनों के बीच स्थिति तनावपूर्ण होता देख सीएम नीतीश कुमार ने दोनों को समझाया कि मिलकर काम करें। उन्होंने दोनों नेताओं के लिए कहा कि एकजुट होकर संगठन और पार्टी के लिए काम करें।

हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद कई जदयू नेता भी हतप्रभ रह गए। पहले से ही जदयू में खेमेबाजी और गुटबंदी की खबरें चल रही हैं। अलग-अलग तरह से दावा किया जा रहा है कि जदयू में भीतरखाने घमासान मचा है। ललन सिंह को जदयू अध्यक्ष पद से हटाने के पीछे भी एक बड़ा कारण जदयू में गुटबाजी की बढ़ती खबरें बताई जा रही हैं। इन सबके बीच अब सीएम नीतीश के सामने ही मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष में भिड़ंत और जोरदार बहस से उन बातों को दम मिला है कि जदयू में सब कुछ स्थिर नहीं है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.