नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के रनहौला थाना इलाके में बीती रात दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह वारदात थाना इलाका के मच्छी मार्केट के पास स्थित दास गार्डन कॉलोनी में हुई है। मृतक की पहचान मुकेश और राजेश के रूप में हुई है। पुलिस को बीती रात 9:44 पर इस वारदात के बारे में सूचना मिली थी, की यहां पर एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत एंबुलेंस, स्थानीय पुलिस और पीसीआर की टीम पहुंची। देखा की जो घायल था वह अचेत अवस्था में था। छाती पर जख्म के निशान थे। तुरंत जाफरपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी पहचान 34 साल के मुकेश के रूप में की गई।
डीसीपी जिमी चिराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस जगह पर मुकेश की हत्या की गई। वहीं पास में एक और शव मिला। बाद में उसकी पहचान 33 साल के राजेश के रूप में हुई। इस मामले में रनहौला थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।
एसीपी नांगलोई, एसीपी ऑपरेशन, रान्होला थाना की पुलिस टीम उस रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगा रही है। साथ ही मृतक के जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे कि वारदात के बारे में पता चल सके की हत्या की वजह क्या रही होगी।