City Headlines

Home » ईडी ने समन जारी कर हीरानंदानी और उनके बेटे को सोमवार को तलब किया

ईडी ने समन जारी कर हीरानंदानी और उनके बेटे को सोमवार को तलब किया

by City Headline
New Delhi, Enforcement Directorate, ED, Foreign Exchange Management Act, FEMA, Niranjan Hiranandani, Darshan Hiranandani

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को समन जारी कर पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई कार्यालय में तलब किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि ईडी ने हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को फेमा के उल्लंघन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई के ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

हीरानंदानी समूह के मुताबिक दर्शन हीरानंदानी को ई-मेल भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। हालांकि, वह अपने किसी प्रतिनिधि के जरिए अपना जवाब देने का विकल्प चुन सकते हैं। दर्शन हीरानंदानील पिछले कई साल से दुबई में रह रहे हैं। निरंजन हीरानंदानी रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी समूह के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। समूह ने कहा है कि वह फेमा के तहत जांच में ईडी का सहयोग करेगा।

ईडी ने पिछले हफ्ते फेमा के प्रावधानों के तहत हीरानंदानी समूह के मुंबई और आसपास के चार ठिकानों की तलाशी ली थी। ईडी कुछ विदेशी लेन-देन के अलावा ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड्स स्थित एक ट्रस्ट के लाभार्थियों की भी जांच कर रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.